Tu Kya Jane Songtext
von Kishore Kumar
Tu Kya Jane Songtext
अरे, तू क्या जाने, तुझमें क्या है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
हुस्न क़यामत, चाल क़यामत
गाल पे बिखरे बाल क़यामत
चलती-फिरती आफ़त हो तुम
आफ़त पे दिल मेरा फ़िदा है
तू है ज़मीं पे, सूनी है जन्नत
कौन करे अब उससे मोहब्बत?
ख़ुदा परेशाँ तुझको बना के
हुस्न-ए-ख़ुदाई तुझमें बसा के
फिर ना बनेगी तुझ सी हसीना
सारा हुस्न तो तुझमें भरा है
तेरी शक्ल जब उसने बनाई
प्यार की ख़ुशबू हवा में आई
झूम उठें सब नशे में बादल
नशे में मैं भी हो गया पागल
झूमें नशे में चाँद और तारे
मेरी तरह तेरे प्यार के मारे
सूरज के दिल में आग है तेरी
इश्क़ में तेरे वो भी जला है
हाथ में तेरा हाथ रहे तो
दुनिया से टकरा सकता हूँ
नोंच के सूरज, चाँद, सितारे
इस धरती पे ला सकता हूँ
दूर ना होना दिल से लगा के
रख दूँगा वरना दुनिया जला के
तेरे बिना मैं जी ना सकूँगा
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
अरे, तू क्या जाने, तुझमें क्या है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
हुस्न क़यामत, चाल क़यामत
गाल पे बिखरे बाल क़यामत
चलती-फिरती आफ़त हो तुम
आफ़त पे दिल मेरा फ़िदा है
तू है ज़मीं पे, सूनी है जन्नत
कौन करे अब उससे मोहब्बत?
ख़ुदा परेशाँ तुझको बना के
हुस्न-ए-ख़ुदाई तुझमें बसा के
फिर ना बनेगी तुझ सी हसीना
सारा हुस्न तो तुझमें भरा है
तेरी शक्ल जब उसने बनाई
प्यार की ख़ुशबू हवा में आई
झूम उठें सब नशे में बादल
नशे में मैं भी हो गया पागल
झूमें नशे में चाँद और तारे
मेरी तरह तेरे प्यार के मारे
सूरज के दिल में आग है तेरी
इश्क़ में तेरे वो भी जला है
हाथ में तेरा हाथ रहे तो
दुनिया से टकरा सकता हूँ
नोंच के सूरज, चाँद, सितारे
इस धरती पे ला सकता हूँ
दूर ना होना दिल से लगा के
रख दूँगा वरना दुनिया जला के
तेरे बिना मैं जी ना सकूँगा
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
अरे, तू क्या जाने, तुझमें क्या है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
तेरी मोहब्बत मेरा ख़ुदा है
Writer(s): Kalyanji Anandji, Hashmat M G Lyrics powered by www.musixmatch.com