Songtexte.com Drucklogo

Karle Trip Songtext
von Amit Trivedi

Karle Trip Songtext

कर ले trip, trip, trip, trip
Trip, trip, trip, trip, इस गाने पे
पकड़ी grip, grip, grip, grip
Grip, grip, grip, grip, छूट जाने दे
कर ले roll (roll), roll (roll)
Roll (roll), roll (roll), जल जाने दे

कमरा जो बना हवनकुंड
चढ़ गई मेरे सर में एक धुन
कर गई मेरे हाथ-पैर सुन्न
Feel अब आने दे

रख उँगलियों के बीच, बीच, बीच, बीच
बीच, बीच, बीच, बीच
भर के दम तू ले खींच, खींच, खींच, खींच
खींच, खींच, खींच, खींच

(होना, होना, होना, होना)
होना, होना, होना, होना high है, बीड़ी ना दे
हाथी को चींटी ना दे
हुआ सब 3D में बेटा, बाप को BT ना दे


भोले के धुएँ में पत्थर के दिल भी stoned हुए
पैसों के नशे में reality checks postponed हुए
बातें घूमें जैसे rolling joint, दिमाग़ में तिगधा-थई
सख़्त लौंडों का melting point दो joint से ज़्यादा नहीं

पा-पा-पास होके मुँह लगती है
जो ना मिले तो किलसती है
होंठों पे लग के सुलगती है, जूतों से बुझाई गई

नशे की तरह साँसें चढ़े, दिल तेज़ धड़का करे
हुए मेरे रौंगटे खड़े, उड़ जाने दे
कमरा जो बना हवनकुंड, चढ़ गई मेरे सर में एक धुन
कर गई मेरे हाथ-पैर सुन्न, feel अब आने दे

कर ले रे, कर ले trip, trip, trip, trip
Trip, trip, trip, trip (इस गाने पे)
पकड़ी रे, पकड़ी grip, grip, grip, grip
Grip, grip, grip, grip (छूट जाने दे)

रख उँगलियों के बीच, बीच, बीच, बीच
बीच, बीच, बीच, बीच (oh, yeah)
भर के दम तू ले खींच, खींच, खींच, खींच
खींच, खींच, खींच, खींच

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Amit Trivedi

Quiz
Wer singt das Lied „Applause“?

Fans

»Karle Trip« gefällt bisher niemandem.