Songtexte.com Drucklogo

Babaji Songtext
von Mohit Chauhan

Babaji Songtext

बाबाजी
हमको देदो पारवती से जो लाए हो
अपना दिल भी है वहीं
जहाँ की खुशबू तुम लाये हो

बाबाजी
जादू कर दो
हम तुम्हारे हो जाएँगे
राहो को फुर्सत दे दो
फासले भी घुल जाएँगे

अच्छा है
जो भी किया
दिल ने दिल से केह दिया
सदियों में क्यों, लम्हों में जी
फिर मिले न मिले ये ज़िंदगी


Siting in the fields
Crush smokey forest
Purple skies all over you
Moon light streaming
To little shade of diamonds
Broken paleows on the loose

बाबाजी
दिल की बातें पारवती जाके छेडेंगे
सुनहरी धूप खिली है
शांति cafe में बैठेंगे

अच्छा है
जो भी किया
दिल ने दिल से केह दिया
सदियों में क्यों, लम्हों में जी
फिर मिले न मिले ये ज़िंदगी

बाबा जी
हमको देदो पारवती से जो लाये हो
अपना दिल भी है वही
तुम जहाँ हो कर आये हो
पारवती से जो लाये हो

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Mohit Chauhan

Quiz
Welcher Song ist nicht von Britney Spears?

Fans

»Babaji« gefällt bisher niemandem.