Songtexte.com Drucklogo

Baaki Sab First Class Hai Songtext
von Wajid

Baaki Sab First Class Hai Songtext

अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता
अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता
गूँगे-बहरों की नगरी, कौन किसी की सुनता
अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता

ये देश था वीर जवानों का
अब रह गया बेईमानों का
ये देश था वीर जवानों का
अब रह गया बेईमानों का
अरे, बदल गया इतिहास है

रावण की लीला pass है
रावण की लीला pass है
बाकी सब first class है
आम आदमी उदास है
बाकी सब first class है
बाकी सब first class है
बाकी सब first class है


पैसा-पैसा, हाए रे, पैसा
पैसा-पैसा, हाए रे, पैसा
पैसा-पैसा, हाए रे, पैसा
ऊपर लेके जाऊँ कैसा? हो

पैसे की आपा-धापी है
भोली सूरत में पापी है
′गर जेब में रिश्वत रख दो तो
तुम्हें हर ग़लती की माफ़ी है

सच्चाई के मुँह पे ताला है
झूठे का बोल-बाला है
अरे, इतना घोटाला करते हैं
ये कहते नहीं डरते हैं
सच्चाई का काम तुम्हारा है
लेकिन ये देश हमारा है

लेकिन ये देश हमारा है
लेकिन ये देश हमारा है

खेतों में अब भी सूखा है
Mango man अपना भूखा है
कहते हैं, "India great है"
यहाँ बेटियाँ unsafe हैं
अरे, बदल गया इतिहास है


रावण की लीला pass है
बाकी सब first class है
बाकी सब first class है
बाकी सब first class है

Education नियम tight करो
Future generation bright करो
अपना हक़ ख़ुद बढ़कर छीनो
तुम भ्रष्टाचार से fight करो

गुरु बोले, सुन भोले
सुन भोले, गुरु बोले

हाथों में अपने हाथ तो दो
ले लेंगे इनको घेरे में
अब देखना चाहते हैं हम भी
इस देश को नए सवेरे में

सारा जहाँ हमारा है
सारा जहाँ हमारा है

ये आने वाली पीढ़ी है
यही development की सीढ़ी है
मंज़िल पानी है तो भागो
'गर चैन से सोना है, जागो
हम बदलेंगे इतिहास रे

फिर मिल के कहें, "झकास है"
बाकी सब first class है
फिर मिल के कहें, "झकास है"
बाकी सब first class है
बाकी सब first class है
बाकी सब first class है

Mwah, mwah
Mwah, mwah, mwah

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Ähnliche Artists

Quiz
Wer singt das Lied „Applause“?

Fans

»Baaki Sab First Class Hai« gefällt bisher niemandem.