Tum Ne Socha Songtext
von Wajid & Shreya Ghoshal
Tum Ne Socha Songtext
प्यार का वादा
हम कभी तोड़ दें
तुमने सोचा, तुमने सोचा
तुमने सोचा, सोचा ये कैसे?
हम कभी तुमसे मुँह (promise, our love is forever
तुमसे मुँह मोड़ लें
तुमने सोचा, तुमने सोचा
तुमने सोचा, सोचा ये कैसे?
प्यार का वादा (वादा, वादा)
भूल के भी तुमको ना भुलाएँगे, सनम
प्यार एक पल भी ना दिल से कभी होगा कम
हमने भी तो तुमको अपना माना, सनम
जान चली जाए, चाहे जान की क़सम
जो भी वादा, वादा किया वो निभाएँगे हम
बीच राह में साथ तेरा
हम कभी छोड़ दें
हम कहीं और दिल (promise, our love is forever)
से दिल जोड़ लें
तुमने सोचा, तुमने सोचा
तुमने सोचा, सोचा ये कैसे?
(तुमने, तुमने सोचा ये कैसे?)
संग-संग, मेरे संग, चल मेरे साथिया
छू ले आसमाँ को, अब बस में नहीं है जिया
रंग-रंग, तेरे रंग में तूने मुझे रंग लिया
खुद को मैं भूल गई, ये तूने क्या किया?
रंग ये छूटेगा नहीं, संग ये टूटेगा नहीं
भूल के भी हम तेरा दिल
हाँ, तेरा दिल तोड़े दें
हम कभी तुमसे मुँह (promise, our love is forever)
तुमसे मुँह मोड़ लें
तुमने सोचा, तुमने सोचा
तुमने सोचा, सोचा ये कैसे?
(तुमने, तुमने सोचा ये कैसे?)
हम कभी तोड़ दें
तुमने सोचा, तुमने सोचा
तुमने सोचा, सोचा ये कैसे?
हम कभी तुमसे मुँह (promise, our love is forever
तुमसे मुँह मोड़ लें
तुमने सोचा, तुमने सोचा
तुमने सोचा, सोचा ये कैसे?
प्यार का वादा (वादा, वादा)
भूल के भी तुमको ना भुलाएँगे, सनम
प्यार एक पल भी ना दिल से कभी होगा कम
हमने भी तो तुमको अपना माना, सनम
जान चली जाए, चाहे जान की क़सम
जो भी वादा, वादा किया वो निभाएँगे हम
बीच राह में साथ तेरा
हम कभी छोड़ दें
हम कहीं और दिल (promise, our love is forever)
से दिल जोड़ लें
तुमने सोचा, तुमने सोचा
तुमने सोचा, सोचा ये कैसे?
(तुमने, तुमने सोचा ये कैसे?)
संग-संग, मेरे संग, चल मेरे साथिया
छू ले आसमाँ को, अब बस में नहीं है जिया
रंग-रंग, तेरे रंग में तूने मुझे रंग लिया
खुद को मैं भूल गई, ये तूने क्या किया?
रंग ये छूटेगा नहीं, संग ये टूटेगा नहीं
भूल के भी हम तेरा दिल
हाँ, तेरा दिल तोड़े दें
हम कभी तुमसे मुँह (promise, our love is forever)
तुमसे मुँह मोड़ लें
तुमने सोचा, तुमने सोचा
तुमने सोचा, सोचा ये कैसे?
(तुमने, तुमने सोचा ये कैसे?)
Writer(s): Saeed Gilani, Wajid Ali Nashad Lyrics powered by www.musixmatch.com