Nahi Kahi Thi Baat Songtext
von Udit Narayan & Alka Yagnik
Nahi Kahi Thi Baat Songtext
नहीं कही थी बात जो तूने कभी
नहीं सुनी थी बात जो मैंने कभी
बातों ही बातों में तेरे होंठों पर वो आ गई
दिल धड़का गई
नहीं कही थी बात जो तूने कभी
नहीं सुनी थी बात जो मैंने कभी
बातों ही बातों में तेरे होंठों पर वो आ गई
दिल धड़का गई
मैं तो समझती थी कि तुझे परवाह नहीं
मैं तो समझती थी कि तुझे परवाह नहीं
मैं चाहती हूँ तुझको, तुझे मेरी चाह नहीं
सपनों की राहों में तू मेरे हमराह नहीं
तेरे भी दिल में थी मेरी उल्फ़त छुपी
तेरे भी दिल में थी मेरी उल्फ़त छुपी
बातों ही बातों में तेरे होंठों पर वो आ गई
मैं तो इतरा गई
जब से मेरी दुनिया में तू प्यार लाई है
जब से मेरी दुनिया में तू प्यार लाई है
सच कह रहा हूँ तू ही इस दिल पे छाई है
ये बात लेकिन मैंने ख़ुद से भी छुपाई है
दिल ही दिल में जो तमन्ना थी मेरी
दिल ही दिल में जो तमन्ना थी मेरी
बातों ही बातों में मेरे होंठों पर वो आ गई
फ़ासले मिटा गई
नहीं कही थी बात जो मैंने कभी
नहीं सुनी थी बात जो तूने कभी
बातों ही बातों में मेरे होंठों पर वो आ गई
दिल धड़का गई
नहीं सुनी थी बात जो मैंने कभी
बातों ही बातों में तेरे होंठों पर वो आ गई
दिल धड़का गई
नहीं कही थी बात जो तूने कभी
नहीं सुनी थी बात जो मैंने कभी
बातों ही बातों में तेरे होंठों पर वो आ गई
दिल धड़का गई
मैं तो समझती थी कि तुझे परवाह नहीं
मैं तो समझती थी कि तुझे परवाह नहीं
मैं चाहती हूँ तुझको, तुझे मेरी चाह नहीं
सपनों की राहों में तू मेरे हमराह नहीं
तेरे भी दिल में थी मेरी उल्फ़त छुपी
तेरे भी दिल में थी मेरी उल्फ़त छुपी
बातों ही बातों में तेरे होंठों पर वो आ गई
मैं तो इतरा गई
जब से मेरी दुनिया में तू प्यार लाई है
जब से मेरी दुनिया में तू प्यार लाई है
सच कह रहा हूँ तू ही इस दिल पे छाई है
ये बात लेकिन मैंने ख़ुद से भी छुपाई है
दिल ही दिल में जो तमन्ना थी मेरी
दिल ही दिल में जो तमन्ना थी मेरी
बातों ही बातों में मेरे होंठों पर वो आ गई
फ़ासले मिटा गई
नहीं कही थी बात जो मैंने कभी
नहीं सुनी थी बात जो तूने कभी
बातों ही बातों में मेरे होंठों पर वो आ गई
दिल धड़का गई
Writer(s): Javed Akhtar, Nagrath Rajesh Roshan Lyrics powered by www.musixmatch.com