Songtexte.com Drucklogo

Kyaa Dil Ne Kahaa Songtext
von Udit Narayan & Alka Yagnik

Kyaa Dil Ne Kahaa Songtext

ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला

क्या दिल ने कहा?
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?

पलकें झुकी हैं, साँसें रुकी हैं
कोई हमें पुकारे
अनजानी राहें, थामे हैं बाँहें
हम ही नहीं हमारे, ओ, यारा

क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?

मिलते-बिछड़ते, यूँ चलते-चलते
हम हो गए तुम्हारे
कैसा असर है? हम बेख़बर हैं
बदले हैं ये सितारे, ओ, यारा

क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?


Hey, hey, hey, hey, hey
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला

Hmm, तनहा-तनहा जीते थे (हाँ)
ख़ुद से बातें करते थे (हाँ)
तुम सा कोई मिल जाएगा (हाँ)
दिल पे लिखते रहते थे (हाँ)

तनहा-तनहा जीते थे (हाँ)
ख़ुद से बातें करते थे (हाँ)
तुम सा कोई मिल जाएगा (हाँ)
दिल पे लिखते रहते थे (हाँ)
दिल पे ये लिखते रहते थे

नज़रें चुराना लागे सुहाना
बाली उमर है जानाँ, ओ, यारा

क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
जो दिल ने कहा, हाँ, मैंने सुना

ॐ प्रेमाय नमः (ॐ प्रेमाय नमः)
ॐ प्रेमाय नमः (ॐ प्रेमाय नमः)

ओ, मैं तो भँवरा हूँ, sorry (हाँ)
कलियों की करता चोरी (हाँ)
बाँधे क्यूँ प्रीत की डोरी? (हाँ)
रहने दे थोड़ी दूरी (हाँ)


मैं तो भँवरा हूँ, sorry (हाँ)
कलियों की करता चोरी (हाँ)
बाँधे क्यूँ प्रीत की डोरी? (हाँ)
रहने दे थोड़ी दूरी
रहने दे थोड़ी सी दूरी

अरे, तेरी तू जाने, मैंने हैं बाँधे
सातों जनम के धागे, ओ, यारा

क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
जो दिल ने कहा, हाँ, मैंने सुना

पलकें झुकी हैं, साँसें रुकी हैं
कोई हमें पुकारे
अनजानी राहें, थामे हैं बाँहें
हम ही नहीं हमारे, ओ, यारा

क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
जो दिल ने कहा, हाँ, मैंने सुना

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Udit Narayan & Alka Yagnik

Fans

»Kyaa Dil Ne Kahaa« gefällt bisher niemandem.