Songtexte.com Drucklogo

Tere Nainon Mein (Love Potion Remix) [feat. DJ a.Sen] Songtext
von The Bilz and Kashif

Tere Nainon Mein (Love Potion Remix) [feat. DJ a.Sen] Songtext

बेचैनियों में रातें कटी, ख्वाबों में डूबें है दिन
खामोशियाँ चुप हो गई, बातें अधूरी तेरे बिन

क्यूँ मेरी (बाँहों से) चली इन (राहों में)
कैसे भूलूँ यादें हसीं?
जो फिर तुझे (पाऊँ मैं), तुझको (बताऊँ मैं)
कैसे बीती रातें मेरी

देखा है तेरे नैनों में मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में ढूँढूँ ये दिल मैं कहाँ
देखा है तेरे नैनों में मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में ढूँढूँ ये दिल मैं कहाँ

I′m sorry, I'm sorry
I′ll do whatever it takes and
Forgive me, forgive me
Baby, no matter what's at stake


I can act real strong
Truth is without you there's no livin′ at all
Loneliness is eating me alive
Miss you so much it′s killin' me inside
You don′t know what you got until it's gone
Love is stronger than my pride
Baby, I can′t stand the pain of livin' life in vain

देखा है तेरे नैनों में मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में ढूँढूँ ये दिल मैं कहाँ
देखा है तेरे नैनों में मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में ढूँढूँ ये दिल मैं कहाँ

If I could turn back the hands of time
Back to when I was yours and you were mine
हो-हो, ना जाने क्यूँ हो रंगीन जहाँ
मेरी पलकों को शबनमी कर गया

गुज़रे लमहें फिर से कहते है
"अश्क़ों से है पलछिन बहते"
I can′t eat, I can't sleep
I can't breath without you
कैसे बीती रातें मेरी

देखा है तेरे नैनों में मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में (राहों में) ढूँढूँ ये दिल मैं कहाँ
देखा है तेरे नैनों में मैंने ये सारा जहाँ
खोया है तेरी राहों में ढूँढूँ ये दिल मैं कहाँ

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von The Bilz and Kashif

Quiz
Welcher Song ist nicht von Robbie Williams?

Fans

»Tere Nainon Mein (Love Potion Remix) [feat. DJ a.Sen]« gefällt bisher niemandem.