Meri Chhoti Si Bagiya Songtext
von Mohammed Aziz
Meri Chhoti Si Bagiya Songtext
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
तू जो हँस दे...
तू जो हँस दे तो सारा जहाँ हँस दे
ये ज़मीं हँसे, आसमाँ हँस दे
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
ना दिया हो किसी माँ ने वो प्यार दूँ
ना दिया हो किसी माँ ने वो प्यार दूँ
अपना सब कुछ मैं तेरे लिए हार दूँ
जहाँ आती ना हो ग़म की परछाईयाँ
जहाँ आती ना हो ग़म की परछाईयाँ
तुझको ख़ुशियों का मैं ऐसा संसार दूँ
तू जो हँस दे...
तू जो हँस दे तो सारा जहाँ हँस दे
ये ज़मीं हँसे, आसमाँ हँस दे
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
तू ही होली-दिवाली है मेरे लिए
तू ही होली-दिवाली है मेरे लिए
तेरी आँखों के जलते रहे ये दीए
लाड़ली तुझको मेरी उमर लग जाए
लाड़ली तुझको मेरी उमर लग जाए
है दुआ मेरी लाखों बरस तू जिए
तू जो हँस दे...
तू जो हँस दे तो सारा जहाँ हँस दे
ये ज़मीं हँसे, आसमाँ हँस दे
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
तेरा जीवन मधुबन सी बग़िया बने
तेरा जीवन मधुबन सी बग़िया बने
जो के फूलों से हरदम महकती रहे
तू बड़ी हो के प्यारी दुल्हनिया बने
तू बड़ी हो के प्यारी दुल्हनिया बने
माँग तेरी सदा मोतियों से भरे
तू जो हँस दे...
तू जो हँस दे तो सारा जहाँ हँस दे
ये ज़मीं हँसे, आसमाँ हँस दे
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
तू जो हँस दे...
तू जो हँस दे तो सारा जहाँ हँस दे
ये ज़मीं हँसे, आसमाँ हँस दे
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
ना दिया हो किसी माँ ने वो प्यार दूँ
ना दिया हो किसी माँ ने वो प्यार दूँ
अपना सब कुछ मैं तेरे लिए हार दूँ
जहाँ आती ना हो ग़म की परछाईयाँ
जहाँ आती ना हो ग़म की परछाईयाँ
तुझको ख़ुशियों का मैं ऐसा संसार दूँ
तू जो हँस दे...
तू जो हँस दे तो सारा जहाँ हँस दे
ये ज़मीं हँसे, आसमाँ हँस दे
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
तू ही होली-दिवाली है मेरे लिए
तू ही होली-दिवाली है मेरे लिए
तेरी आँखों के जलते रहे ये दीए
लाड़ली तुझको मेरी उमर लग जाए
लाड़ली तुझको मेरी उमर लग जाए
है दुआ मेरी लाखों बरस तू जिए
तू जो हँस दे...
तू जो हँस दे तो सारा जहाँ हँस दे
ये ज़मीं हँसे, आसमाँ हँस दे
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
तेरा जीवन मधुबन सी बग़िया बने
तेरा जीवन मधुबन सी बग़िया बने
जो के फूलों से हरदम महकती रहे
तू बड़ी हो के प्यारी दुल्हनिया बने
तू बड़ी हो के प्यारी दुल्हनिया बने
माँग तेरी सदा मोतियों से भरे
तू जो हँस दे...
तू जो हँस दे तो सारा जहाँ हँस दे
ये ज़मीं हँसे, आसमाँ हँस दे
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
मेरी छोटी सी बग़िया की नन्ही कली
मेरा जीवन है तेरी हँसी लाड़ली
Writer(s): S.h. Bihari Lyrics powered by www.musixmatch.com