Songtexte.com Drucklogo

Dariyacha Raja Deva Ho Deva Songtext
von Lata Mangeshkar & Shailendra Singh

Dariyacha Raja Deva Ho Deva Songtext

दरियाचा राजा देवा हो देवा
तुम्ही हो माझा देवा हो देवा
तेरे भरोसे छोड़ दी नैया
नैया का अब तो तू ही खिवईया

पुरवाईया लेके चली मेरी नैया
जाने कहाँ रे? जाने कहाँ रे?
दरियाचा राजा देवा हो देवा
तुम्ही हो माझा देवा हो देवा

गोरी-गोरी जाना हमें अब कहाँ रे?
तू भी यहाँ रे, मैं भी यहाँ रे

सागर में जितनी तरंगे है
मनवा में उतनी उमंगे है
रामा हो, रामा हो, रामा हो, रामा हो
हाए रे, हाए, सागर में जितनी तरंगे है
मनवा में उतनी उमंगे है


हो, मौसम ये कितना सुहाना है
सबके लबों पे तराना है
हम भी गाले मीठे तराने मिलन के
प्यारा समा रे, प्यारा समा रे
पुरवाईया लेके चली मेरी नैया
जाने कहाँ रे? जाने कहाँ रे?

डूबा है मै तेरी आँखों में
खोया हूँ मंज़िल की राहों में
रामा हो, रामा हो, रामा हो, रामा हो
हाए रे, हाए, डूबा हूँ मै तेरी आँखों में
खोया हूँ मंज़िल की राहों में

हो, आँखों को साजन झुकाना ना
मुझको नज़र से गिराना ना
बनके पागल भटकी हूँ मैं तेरे कारण
कहाँ-कहाँ रे? कहाँ-कहाँ रे?
गोरी-गोरी जाना हमें अब कहाँ रे
तू भी यहाँ रे, मैं भी यहाँ रे

दुश्मन ये सारा ज़माना है
बचके हमें दुर जाना है
रामा हो, रामा हो, रामा हो, रामा हो
हाए रे, हाए, दुश्मन ये सारा जमाना है
बचके हमें दूर जाना है


हो, कहने को अपनी जुदाई थी
साँसों में तू ही समाई थी
मैं तो हारा तेरी मोहब्बत की खातिर
दोनों जहाँ रे, दोनों जहाँ रे
पुरवाईया लेके चली मेरी नैया
जाने कहाँ रे? जाने कहाँ रे?

दरियाचा राजा देवा हो देवा
तुम्ही हो माझा देवा हो देवा
तेरे भरोसे छोड़ दी नैया
नैया का अब तो तू ही खिवईया
तू ही खिवईया, तू ही खिवईया

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Dariyacha Raja Deva Ho Deva« gefällt bisher niemandem.