Songtexte.com Drucklogo

Parbat Ke Peechhe Songtext
von Lata Mangeshkar & Kishore Kumar

Parbat Ke Peechhe Songtext

पर्बत के पीछे ਚੰਬੇ ਦਾ ਗਾਂਵ

पर्बत के पीछे ਚੰਬੇ ਦਾ ਗਾਂਵ
गाँव में दो प्रेमी रहते हैं
पर्बत के पीछे ਚੰਬੇ ਦਾ ਗਾਂਵ
गाँव में दो प्रेमी रहते हैं, ओ

हम तो नहीं वो दीवाना
जिनको दीवाने लोग कहते हैं
हो, गाँव में दो प्रेमी रहते हैं

उनकी बातें सुनते हैं क्यूँ छुपकर सब जाने
उनकी बातें सुनते हैं क्यूँ छुपकर सब जाने
क्या-क्या बातें करते रहते हैं अब वो जाने
उन दोनों को नींद नहीं आती क्यूँ रब जाने


तारों के साथ वो जगते हैं रात को
झरनों के साथ बहते हैं
पर्बत के पीछे ਚੰਬੇ ਦਾ ਗਾਂਵ
गाँव में दो प्रेमी रहते हैं

मिलेंगे या बिछड़ेंगे, हाय, राम, क्या होगा?
मिलेंगे या बिछड़ेंगे, हाय, राम, क्या होगा?
ना जाने उन दोनों का अंजाम क्या होगा
मुफ़्त में हो जाएँगे वो बदनाम, क्या होगा?

घर से निकलते, रस्ते पे चलते
ताने हज़ार सहते हैं
हम तो नहीं वो दीवाना
जिनको दीवाने लोग कहते हैं
हो, गाँव में दो प्रेमी रहते हैं

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Lata Mangeshkar & Kishore Kumar

Quiz
Welcher Song ist nicht von Britney Spears?

Fans

»Parbat Ke Peechhe« gefällt bisher niemandem.