Khamoshiyan (From "Khamoshiyan") Songtext
von Jeet Gannguli & Arijit Singh
Khamoshiyan (From "Khamoshiyan") Songtext
क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ
जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ?
मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ
बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या-क्या हुआ
खामोशियाँ एक राज़ हैं
सीने में दफ़न है कहीं
खामोशियाँ जो पास हैं
मैं तुमसे कहूँगा कभी
बाँट लूँगा मैं साथ में तेरे
मिलने तो आओ ज़रा
खामोशियाँ, तेरी-मेरी खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई खामोशियाँ
जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ?
मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ
बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या-क्या हुआ
खामोशियाँ एक राज़ हैं
सीने में दफ़न है कहीं
खामोशियाँ जो पास हैं
मैं तुमसे कहूँगा कभी
बाँट लूँगा मैं साथ में तेरे
मिलने तो आओ ज़रा
खामोशियाँ, तेरी-मेरी खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई खामोशियाँ
Writer(s): Jeet Gannguli, Rashmi Singh Lyrics powered by www.musixmatch.com