Naya Pyaar Naya Ehsaas Songtext
von Himesh Reshammiya
Naya Pyaar Naya Ehsaas Songtext
तुमने ना जाने क्या कर दिया
ख़ामोशियों में शोर भर दिया
लगने लगे तुम अपने हमें
हाँ, दे चुके हैं दिन ये तुम्हें
पहली ख़ुशबू, पहला जादू, पहली याद
पहली बारिश, पहली ख़्वाहिश, पहली प्यास
नया प्यार है, नया एहसास
नया प्यार है, नया एहसास
पहला सपना, पहला सजदा, पहली याद
पहला मौसम, पहली धड़कन, पहली प्यास
नया प्यार है, नया एहसास
नया प्यार है, नया एहसास
तुमसे दिल्लगी में, तुमसे दोस्ती में
दिल जाने कैसे खो गया
था जो मेरा ही, क्यूँ अंजान बनकर
ये तो बस तेरा होके रह गया?
लेकिन हुआ जो, होना ही था
दिल का सुकूँ ये खोना ही था
बस है तसल्ली हमको यही
तुमसे है अच्छा कोई नहीं
पहला अरमाँ, पहली जुंबिश, पहली याद
पहली चाहत, पहली बरकत, पहली प्यास
नया प्यार है, नया एहसास
नया प्यार है, नया एहसास
दिल में झाँक कर तुम देखोगे जब कभी
बस हमको ही वहाँ पाओगे
बात ये मान लो तुम, सच ये जान लो तुम
हमसे दूर अब रह ना पाओगे
रहते मगर हम जब साथ हैं
उड़ते हवा में दिन-रात हैं
चेहरा हो तेरा, आँखें मेरी
कट जाए यूँ ही ये ज़िंदगी
पहली संगत, पहली रंगत, पहली याद
पहला शिकवा, पहली ग़लती, पहली प्यास
नया प्यार है, नया एहसास
नया प्यार है, नया एहसास
ख़ामोशियों में शोर भर दिया
लगने लगे तुम अपने हमें
हाँ, दे चुके हैं दिन ये तुम्हें
पहली ख़ुशबू, पहला जादू, पहली याद
पहली बारिश, पहली ख़्वाहिश, पहली प्यास
नया प्यार है, नया एहसास
नया प्यार है, नया एहसास
पहला सपना, पहला सजदा, पहली याद
पहला मौसम, पहली धड़कन, पहली प्यास
नया प्यार है, नया एहसास
नया प्यार है, नया एहसास
तुमसे दिल्लगी में, तुमसे दोस्ती में
दिल जाने कैसे खो गया
था जो मेरा ही, क्यूँ अंजान बनकर
ये तो बस तेरा होके रह गया?
लेकिन हुआ जो, होना ही था
दिल का सुकूँ ये खोना ही था
बस है तसल्ली हमको यही
तुमसे है अच्छा कोई नहीं
पहला अरमाँ, पहली जुंबिश, पहली याद
पहली चाहत, पहली बरकत, पहली प्यास
नया प्यार है, नया एहसास
नया प्यार है, नया एहसास
दिल में झाँक कर तुम देखोगे जब कभी
बस हमको ही वहाँ पाओगे
बात ये मान लो तुम, सच ये जान लो तुम
हमसे दूर अब रह ना पाओगे
रहते मगर हम जब साथ हैं
उड़ते हवा में दिन-रात हैं
चेहरा हो तेरा, आँखें मेरी
कट जाए यूँ ही ये ज़िंदगी
पहली संगत, पहली रंगत, पहली याद
पहला शिकवा, पहली ग़लती, पहली प्यास
नया प्यार है, नया एहसास
नया प्यार है, नया एहसास
Writer(s): Ami Prajapati, Jayesh Barot Lyrics powered by www.musixmatch.com