Waise Toh Zamane Mein Songtext
von Asha Bhosle
Waise Toh Zamane Mein Songtext
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
दिल के दरवाज़े पे दस्तक तो कई बार हुई
दिल के दरवाज़े पे दस्तक तो कई बार हुई
दिल-ए-नादाँ के मेहमाँ जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
दिल की हरसत है सितारों से कोई माँग भरे
दिल की हरसत है सितारों से कोई माँग भरे
ऐसे साजन तो हज़ारों में जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
जी हमें आप मिले हैं
हाँ, हमें आप मिले हैं, जी हमें आप मिले हैं
जी हमें आप मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
दिल के दरवाज़े पे दस्तक तो कई बार हुई
दिल के दरवाज़े पे दस्तक तो कई बार हुई
दिल-ए-नादाँ के मेहमाँ जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
दिल की हरसत है सितारों से कोई माँग भरे
दिल की हरसत है सितारों से कोई माँग भरे
ऐसे साजन तो हज़ारों में जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
जी हमें आप मिले हैं
हाँ, हमें आप मिले हैं, जी हमें आप मिले हैं
जी हमें आप मिले हैं
Writer(s): Usha Khanna, Saawan Kumar Lyrics powered by www.musixmatch.com