Rangeela Re Songtext
von Asha Bhosle & Aditya Narayan
Rangeela Re Songtext
(रंगीला रे)
याई रे, याई रे, जोर लगा के नाचे रे
याई रे, याई रे, मिलके धूम मचाएँ रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे, रंग-रंग रंगीला रे
याई रे, याई रे, जोर लगा के नाचे रे
याई रे, याई रे, मिलके धूम मचाएँ रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे, रंग-रंग रंगीला रे
इतने चेहरों में अपने चेहरे की
पहचान तो हो, पहचान तो हो
बड़े-बड़े नामों में अपना भी
नाम-ओ-निशान तो हो, पहचान तो हो
जीने में फिर तो क्या बात हो
दिन नया और नयी रात हो
हर घड़ी बस ख़ुशी साथ हो
याई रे, याई रे, जोर लगा के नाचे रे
याई रे, याई रे, मिलके धूम मचाएँ रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे (रंगीला रे), रंग-रंग रंगीला रे (रंगीला रे)
अरे, यारों मेरे पास तो आओ
मेरी मुश्किल दूर भगाओ
Cadbury बोले, "मैं मीठा हूँ"
Amul बोले, "मैं मीठा हूँ"
Horlicks बोले, "मैं अच्छा हूँ"
Complan बोले, "मैं अच्छा हूँ"
क्या सबने सोचा, मैं बच्चा हूँ?
Chocolate खाने में tension है
दूध पीने में tension है
Tension, tension, tension
लानत है जी उस पर, दुनिया में ही रहकर
दुनिया में जो जीने के अंदाज़ को ना जाने
माथे या हाथों पे, चाँद या तारों में
क़िस्मत को ढूँढे, पर ख़ुद में क्या है ये ना जाने
ख़ुद पे ही हमको यक़ीं हो
मुश्किलें राह की आसाँ हो
दोनों हाथों में ये जहाँ हो
याई रे, याई रे, जोर लगा के नाचे रे
याई रे, याई रे, मिलके धूम मचाएँ रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे (रंगीला रे), रंग-रंग रंगीला रे (रंगीला रे)
याई रे, याई रे, जोर लगा के नाचे रे
याई रे, याई रे, मिलके धूम मचाएँ रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे, रंग-रंग रंगीला रे
याई रे, याई रे, जोर लगा के नाचे रे
याई रे, याई रे, मिलके धूम मचाएँ रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे, रंग-रंग रंगीला रे
इतने चेहरों में अपने चेहरे की
पहचान तो हो, पहचान तो हो
बड़े-बड़े नामों में अपना भी
नाम-ओ-निशान तो हो, पहचान तो हो
जीने में फिर तो क्या बात हो
दिन नया और नयी रात हो
हर घड़ी बस ख़ुशी साथ हो
याई रे, याई रे, जोर लगा के नाचे रे
याई रे, याई रे, मिलके धूम मचाएँ रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे (रंगीला रे), रंग-रंग रंगीला रे (रंगीला रे)
अरे, यारों मेरे पास तो आओ
मेरी मुश्किल दूर भगाओ
Cadbury बोले, "मैं मीठा हूँ"
Amul बोले, "मैं मीठा हूँ"
Horlicks बोले, "मैं अच्छा हूँ"
Complan बोले, "मैं अच्छा हूँ"
क्या सबने सोचा, मैं बच्चा हूँ?
Chocolate खाने में tension है
दूध पीने में tension है
Tension, tension, tension
लानत है जी उस पर, दुनिया में ही रहकर
दुनिया में जो जीने के अंदाज़ को ना जाने
माथे या हाथों पे, चाँद या तारों में
क़िस्मत को ढूँढे, पर ख़ुद में क्या है ये ना जाने
ख़ुद पे ही हमको यक़ीं हो
मुश्किलें राह की आसाँ हो
दोनों हाथों में ये जहाँ हो
याई रे, याई रे, जोर लगा के नाचे रे
याई रे, याई रे, मिलके धूम मचाएँ रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे (रंगीला रे), रंग-रंग रंगीला रे (रंगीला रे)
Writer(s): A.r. Rahman, Mehboob Lyrics powered by www.musixmatch.com