Barsaat Songtext
von Armaan Malik
Barsaat Songtext
होके जुदा ख़ुश हो अगर, हँस के बिछड़ जाऊँगा
कह दे मुझे, दिल से तेरे ख़ुद ही उतर जाऊँगा
कर फ़ैसला अभी के अभी, क्यूँ बेवजह इंतज़ार है?
या फिर मुझे तुम रोक लो, ′गर मेरे लिए दिल में प्यार है
फिर आज है दिल रो रहा, सब कह रहे, "बरसात है"
फिर आज हम ख़ामोश हैं, शायद कोई तो बात है
तेरे लिए इरादे मेरे मैं ना बदल पाऊँगा
चाहे मिलो जितनों से तुम, सब में नज़र आऊँगा
साँसों में है जो उसे भूलना इतना भी कहाँ आसान है
करके देख ले १०० कोशिशें, नामुमकिन सी ये बात है
फिर आज है दिल रो रहा, सब कह रहे, "बरसात है"
फिर आज हम ख़ामोश हैं, शायद कोई तो बात है
फिर आज है दिल रो रहा, सब कह रहे, "बरसात है"
कह दे मुझे, दिल से तेरे ख़ुद ही उतर जाऊँगा
कर फ़ैसला अभी के अभी, क्यूँ बेवजह इंतज़ार है?
या फिर मुझे तुम रोक लो, ′गर मेरे लिए दिल में प्यार है
फिर आज है दिल रो रहा, सब कह रहे, "बरसात है"
फिर आज हम ख़ामोश हैं, शायद कोई तो बात है
तेरे लिए इरादे मेरे मैं ना बदल पाऊँगा
चाहे मिलो जितनों से तुम, सब में नज़र आऊँगा
साँसों में है जो उसे भूलना इतना भी कहाँ आसान है
करके देख ले १०० कोशिशें, नामुमकिन सी ये बात है
फिर आज है दिल रो रहा, सब कह रहे, "बरसात है"
फिर आज हम ख़ामोश हैं, शायद कोई तो बात है
फिर आज है दिल रो रहा, सब कह रहे, "बरसात है"
Writer(s): Lal-kamal, Kulvider Singh Hundal Lyrics powered by www.musixmatch.com