Dil Mera Dil Na Maane (Female Vocals) Songtext
von Alka Yagnik
Dil Mera Dil Na Maane (Female Vocals) Songtext
चुपके से आपकी धड़कन में उतर जाएँगे
राह-ए-उल्फ़त में आज हद से गुज़र जाएँगे
टूट के आप हमें इस क़दर जो चाहेंगे
हम तो बाँहों की पनाहों में पिघल जाएँगे
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
क्या करूँ? क्या करूँ?
कल भी तुझे दिल प्यार करता था
आज भी तुझे दिल प्यार करता है
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
बहुत आज़माया ज़िंदगी में तुम ने
कितना रुलाया आशिक़ी में तुम ने
बहुत आज़माया ज़िंदगी में तुम ने
कितना रुलाया आशिक़ी में तुम ने
हम ने उम्मीदें तुम से लगाईं
बदले में तुम ने दी बेवफ़ाई
कल भी तुझे दिल याद करता था
आज भी तुझे दिल याद करता है
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
वो बाँहों के घेरे, वो ख़्वाबों की रातें
मैं कैसे भुलाऊँ मोहब्बत की बातें?
वो बाँहों के घेरे, वो ख़्वाबों की रातें
मैं कैसे भुलाऊँ मोहब्बत की बातें?
तुम्हें याद कर के मैं जीती रहूँती
जुदाई के आँसू मैं पीता रहूँती
कल भी दिल मेरा फ़रियाद करता था
आज भी दिल मेरा फ़रियाद करता है
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
राह-ए-उल्फ़त में आज हद से गुज़र जाएँगे
टूट के आप हमें इस क़दर जो चाहेंगे
हम तो बाँहों की पनाहों में पिघल जाएँगे
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
क्या करूँ? क्या करूँ?
कल भी तुझे दिल प्यार करता था
आज भी तुझे दिल प्यार करता है
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
बहुत आज़माया ज़िंदगी में तुम ने
कितना रुलाया आशिक़ी में तुम ने
बहुत आज़माया ज़िंदगी में तुम ने
कितना रुलाया आशिक़ी में तुम ने
हम ने उम्मीदें तुम से लगाईं
बदले में तुम ने दी बेवफ़ाई
कल भी तुझे दिल याद करता था
आज भी तुझे दिल याद करता है
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
वो बाँहों के घेरे, वो ख़्वाबों की रातें
मैं कैसे भुलाऊँ मोहब्बत की बातें?
वो बाँहों के घेरे, वो ख़्वाबों की रातें
मैं कैसे भुलाऊँ मोहब्बत की बातें?
तुम्हें याद कर के मैं जीती रहूँती
जुदाई के आँसू मैं पीता रहूँती
कल भी दिल मेरा फ़रियाद करता था
आज भी दिल मेरा फ़रियाद करता है
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
तुम समझ ना पाए
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दिल, मेरा दिल ना माने
क्या करूँ? क्या करूँ?
दर्द-ए-दिल तू ना जाने
क्या करूँ? क्या करूँ?
Writer(s): Sameer Lalji Anjaan Lyrics powered by www.musixmatch.com