Songtexte.com Drucklogo

Mujhe Dard Rehta Hai Songtext
von Lata Mangeshkar & Mukesh

Mujhe Dard Rehta Hai Songtext

Rosie, ए, Rosie, Rosie!
पहले Christmas में तो सबसे पहले आ जाया करती थी
मग़र कुछ दिनों से लगता है तुझे कुछ हो गया है
कहीं किसी से love-wove तो नहीं हो गया (क्या?)
Uff-oh, love यानी प्यार, मोहब्बत

वो होने से क्या होता है?
जब मुझे हुआ था तो... (तो?)
मुझे नींद नहीं आती थी (मुझे भी नहीं आती)
मुझे भूख नहीं लगती थी (मुझे तो प्यास भी नहीं लगती)
दिल में दर्द होता था (दर्द तो मुझे भी रहता है)
Mmm, बस यानी कि तू गई काम से (क्या?)
Uff-oh, यानी कि तुझे प्यार का रोग लगा गया है
और इस रोग की बस एक ही दवा है (वो क्या?)
वो ये कि जिससे प्यार हुआ है
अगर वो दिल पे हाथ रख दे तो दर्द मिट जाएगा
Maria!


Rosie, ए, Rosie, oh, God
क्या हुआ Yo Yo?
देखो ना, क्या हो गया है अपने Rosie को
ये Rosie तो हर रोज़ कोई ना कोई नाटक करती है
नहीं-नहीं, ये नाटक नहीं है
ये तो बेचारी सचमुच बेहोश हो गई है
कोई दवा-दारू करो ना इस बेचारी का
ये जो दौरा है ना, ये मिर्गी का है
और इसका इलाज सिर्फ जूता सूँघा... (नहीं)
आ, देखा, जूते ना नाम लिया और दौरा ग़ायब
By God, आज Christmas का दिन है, मैं झूठ नहीं बोलूँगी
ये दौरा मिर्गी का नहीं है (तो?)
तो...
देख (तो), Yo Yo, तूने बुलाया और मैं चला आया
यारों का time मत बर्बाद कर, सच-सच बोल तुझे कष्ट क्या है?

मुझे दर्द रहता है (hmm), दिल में दर्द रहता है (अच्छा)
मुझे भूख नहीं लगती, मुझे प्यास नहीं लगती (बाप रे)
सारा दिन तड़पती हूँ, सारी रात जगती हूँ
जाने क्या हुआ मुझको, कोई दे दवा मुझको

मुझे दर्द रहता है, दिल में दर्द रहता है
मुझे भूख नहीं लगती, मुझे प्यास नहीं लगती
सारा दिन तड़पती हूँ, सारी रात जगती हूँ
जाने क्या हुआ मुझको, कोई दे दवा मुझको
मुझे दर्द रहता है, दिल में दर्द रहता है

तो हरि नाम को जाप के गंगाजल पी लेना
अरे, हरि नाम को जाप के गंगाजल पी लेना
पी कर फिर आराम से प्राणी जुग-जुग जी लेना

यदि फिर भी ना मिले तुझे आराम तो रक्षा करे तेरी सियाराम
सियाराम, सियाराम, सियाराम, सियाराम

तेरी दिल्लगी, हाय, हाय, हाय
एक आँख ना भाए, भाए, भाए
तेरी दिल्लगी, हाय, हाय, हाय
एक आँख ना भाए, भाए भाए


मुझे रोग भारी है, है, है, बड़ी बेक़रारी है, है, है
जब दिल धड़कता हैं, जैसे डंक लगता है
जिया तलमलाता है, रब याद आता है
तेरी दिल्लगी, हाय, एक आँख ना भाए

है बुरा आँख का रोग सुंदरी, सुद इसकी लेना
है बुरा आँख का रोग सुंदरी, सुद इसकी लेना
सुरमा माँग तू शाह का भर आँखों में जी लेना

यदी फिर भी हो वही सुबह-ओ-शाम तो रक्षा करे तेरी सियाराम
सियाराम, सियाराम, सियाराम, सियाराम

हे राम, क्या होगा, अंजाम क्या होगा
आवाज़ दूँ किसको, कोई थाम ले मुझको
बेचैन फिरती हूँ, उठती हूँ, गिरती हूँ
एक साँस आती है, एक साँस जाती है
हे राम, क्या होगा, अंजाम क्या होगा

अरे, जटाधारी के नाम बालिके एक रस्सी लेना
जटाधारी के नाम बालिके एक रस्सी लेना
और गले में फँदा डाल के हर दुख से मुक्ति लेना

यदि फिर भी ना बने तेरा काम तो रक्षा करे तेरी सियाराम
सियाराम, सियाराम, सियाराम, सियाराम

नहीं मौत भी आती, तुझसे है घबराती
नहीं मौत भी आती, तुझसे है घबराती
मैं हूँ क्या बुरी ऐसी? जानूँ क्या मैं परदेसी

हाय, हाय, फिर ये दिल धड़का, फिर नाम ले ईश्वर का
Arjun, Arjun, Arjun, मेरे Arjun, Arjun
Arjun, Arjun, Arjun, मेरे Arjun, Arjun
रही जो यही उलझन तो बन जाऊँगी जोगन

अभी जाके बाज़ार से भगवा चुनरी ले आना
अरे, अभी जाके बाज़ार से भगवा चुनरी ले आना
त्याग के फिर संसार को, प्राणी, वन में बस जाना

यदि फिर भी तू फिरे दिल को थाम तो रक्षा करे तेरी सियाराम
सियाराम, सियाराम, सियाराम, सियाराम

मुझे दर्द रहता है, दिल में दर्द रहता है
सियाराम, सियाराम, सियाराम, सियाराम
मुझे भूख नहीं लगती, मुझे प्यास नहीं लगती
सियाराम, सियाराम, सियाराम, सियाराम
सियाराम, सियाराम, सियाराम, सियाराम

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Lata Mangeshkar & Mukesh

Quiz
Wer will in seinem Song aufgeweckt werden?

Fans

»Mujhe Dard Rehta Hai« gefällt bisher niemandem.