Mera Dil Chahe Songtext
von Sonu Nigam
Mera Dil Chahe Songtext
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
धड़कनों में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नहीं जाए
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
धड़कनों में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नहीं जाए
मेरे तुम पास हो, कभी तो ये काश हो
ये मेरा प्यार का तुमको भी एहसास हो
कितना तड़पूँ ये तो बताओ
अब तो मेरी बाँहों में आओ
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
धड़कनों में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नहीं जाए
तुम्हारी याद के महकते आँचल तले
पता ना ये चले, कब रात हो, कब दिन ढले
कभी जादू ऐसा हुआ है
यूँ लगा है, तुमने छुआ है
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
धड़कनों में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नहीं जाए
ना किसी को चाहा मैंने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
धड़कनों में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नहीं जाए
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
धड़कनों में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नहीं जाए
मेरे तुम पास हो, कभी तो ये काश हो
ये मेरा प्यार का तुमको भी एहसास हो
कितना तड़पूँ ये तो बताओ
अब तो मेरी बाँहों में आओ
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
धड़कनों में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नहीं जाए
तुम्हारी याद के महकते आँचल तले
पता ना ये चले, कब रात हो, कब दिन ढले
कभी जादू ऐसा हुआ है
यूँ लगा है, तुमने छुआ है
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
मेरा दिल चाहे तुमको जितना
ना किसी को चाहा मैंने इतना
धड़कनों में तुम हो समाए
बिन तुम्हारे जिया नहीं जाए
Writer(s): Yogesh, Raju Singh Lyrics powered by www.musixmatch.com